सकरी/पंडौल : विश्वविद्यालय स्तरीय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में सीएम कॉलेज दरभंगा की टीम समय से नहीं पहुंच सकी, जिसके कारण जेएन कॉलेज मधुबनी को वॉक ओवर मिल गया़ इसके सहारे जेएन कॉलेज की टीम टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश कर गई़ पंडौल के श्री कामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में क्वालीफाईड ग्रुप का पहला मैच आरएन कॉलेज पंडौल बनाम आरबी जालान कॉलेज दरभंगा के बीच खेला गया़
जालान कॉलेज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाया़ टीम की ओर से त्रिपुरारी ने 37, राहुल ने 28 व गोलु ने 28 रन बनाया़ पंडौल की ओर से राम कुमार, अक्षित कुमार व नितिन कुमार ने 2-2 विकेट लिया़ इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए पंडौल की टीम निर्धारित ओवर भी नहीं खेल पाई़ 18 ओवर व 2 गेंद में महज 110 रन बनाकर आरएन कॉलेज टीम के सभी खिलाड़ी चलते बने़ और इस तरह से जालान कॉलेज की टीम पंडौल को हरा कर सेमीफाईनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई़
पंडौल की ओर से राम कुमार ने 36 व नितिन ने नाबाद रहकर 25 रन का योगदान दिया़ आरबी जालान कॉलेज दरभंगा की ओर से बल्लेबाजी में 37 रन व गेंदबाजी में 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी त्रिपुरारी मैन ऑफ द मैच रहे़