21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ने देखा बिल्ली, दूसरे ने बूढ़ी औरत को

मधुबनी : इस घटना की सच्चाई तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. पर जिस प्रकार से दोनों घटनाओं मे पीड़िता ने बयान दिये हैं वह सहज ही गले से नीचे नहीं उतर रही. पहली घटना में सिधपा गांव की बॉबी ने बताया है कि वह पढाई कर रही थी. इसी दौरान उसने एक […]

मधुबनी : इस घटना की सच्चाई तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा. पर जिस प्रकार से दोनों घटनाओं मे पीड़िता ने बयान दिये हैं वह सहज ही गले से नीचे नहीं उतर रही. पहली घटना में सिधपा गांव की बॉबी ने बताया है कि वह पढाई कर रही थी. इसी दौरान उसने एक बिल्ली को दीवार पर देखी. साथ ही दो औरत की छाया भी. छाया बॉबी की गला दबाने लगी. जिससे वह डर गयी और घिघियाने लगी. इसी बीच उसकी चोटी कट चुकी थी. पूरा परिवार व गांव के लोग इसे दैविक प्रकोप मान रहे हैं.

साथ ही बॉबी की झाड़फूंक भी कराने में जुटे हुए हैं.

अब दूसरी घटना पर गौर करें तो नानी की कहानी का खांका आखों के सामने आ जाती है. जहां लंबे लंबे, सफेद बालों वाली बूढ़ी भूत व चुड़ैल हुआ करती थी. वह चुरैल तो साड़ी पहने होती थी. पर नानी की कहानी बुधवार को सही में घटित हो गयी. कुसुम देवी ने अस्पताल में बतायी की जब वह आंगन में झाड़ू लगा रही थी तो अचानक उसे अहसास हुआ कि कोई वृद्ध महिला आयी थी और बाल काट कर तेजी से ऊपर की ओर उड़ गई़ इसी बीच उसका चोटी कट कर गिर चुका था़ करीब पांच इंच में बाल कटा हुआ पाया गया है़ बताती है कि कि उक्त बृद्घ महिला टी-सर्ट पहनी हुई थी़ देखने में बहुत ही काली थी़ तथा उसका बाल पूरा का पूरा उजला था़ अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो रहस्य बना हुआ है लेकिन इस घटना ने बचपन के नानी की कहानी को जरूर ही याद ताजा कर दी है. इलाके के लोगों को काफी आतंकित कर दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें