21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित टीकाकरण में लापरवाही में कई एएनएम का वेतन काटा

मधुबनी : नियमित टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका व चिकित्सक के वेतन कटौती करने व उनसे जवाब तलब किया गया है. सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण के डीसीआर की बैठक हुई. बैठक में कई मामला पाया गया. जिसमें विधि सम्मत निर्णय लिया गया. इस क्रम में […]

मधुबनी : नियमित टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका व चिकित्सक के वेतन कटौती करने व उनसे जवाब तलब किया गया है. सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण के डीसीआर की बैठक हुई. बैठक में कई मामला पाया गया. जिसमें विधि सम्मत निर्णय लिया गया. इस क्रम में बाबूबरही प्रखंड के बकसाही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 161 पर शीला कुमारी एएनएम बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गयी.

प्रखंड के ही छौरही मुरहदी की एएनएम प्रियंका कुमारी 27 जून से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पायी गयी. जिसके कारण स्वास्थ्य उपकेंद्र क्षेत्र में ही महीने में कोई सत्र नहीं चलाया गया और नहीं कोई वैक्लपिक व्यवस्था किया गया. प्रखंड के ही धमौड़ा व आंगनबाड़ी केंद्र 127 छौड़ही क्रमश: एएनएम दुर्गा देवी व एएनएम नीलम देवी भी बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाबूबरही को निर्देश दिया गया कि अनुपस्थित चारों एएनउम के वेतन कटौती कर स्पष्टीकरण पूछे. बासोपट्टी प्रखंड के आगंनबारी केंद्र संख्या 43 फेंट, आंगनबारी केंद्र संख्या 132 लोथवा, आंगनारी केंद्र संख्या 111 सिराही, आंगनबारी केंद्र संख्या 53 अरगवा पर एएनएम व आंगनबारी कार्यकर्ताओं द्वारा लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एएनएम से स्पष्टीकरण पूछने तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए सीडीपीओ करने का निर्देश दिया गया. बेनीपट्टी प्रखंड के हटवरिया चानपुरा व चानपुरा शाहपुर में ड्यु लिस्ट व सर्वे रजिस्टर नहीं पाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपट्टी को एएनएम, वीसीएम व आशा से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. विस्फी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एएनएाम से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. इसके अलावा लदनियां, घोघरडीहा, झंझारपुर, कलुआही, हरलाखी, जयनगर, खजौली, मधेपुर, मधवापुर, पंडौल व रहिका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विभिन्न सत्र स्थल पर लापरवाही व अनियमितता बरतने के कारण एएनएम, बीसीएम आशा से स्पष्टीकरण पूछने को लेकर संबंधित प्रखंड के सीडीपीओ को सूचित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रभारी एसीएमओ डा. आरडी चौधरी, प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एसपी सिंह, डब्लूएचओ एसएमओ डा. संवित प्रधान डीपीएम दया निधि, यूनिसेफ के एसएमसी प्रमोद कुमार झा, यूएनडीपी के अनिल कुमार, डीसीएम नवीन दास शामिल थे.

सीएस की अध्यक्षता में हुई डीसीआर की बैठक, सीएस ने जतायी नाराजगी

टीकाकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं

सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित टीकाकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. अगले सत्र में यदि ऐसी अनियमिता पायी गयी तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डाॅ अमरनाथ झा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें