से 14 वर्षीय बालक की मौत
Advertisement
कोसी व भूतही बलान में डूबने
से 14 वर्षीय बालक की मौत मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के बल्थी गांव के निर्माणाधीन आरसीसी पुल के समीप शनिवार को कोसी व भूतही बलान नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी़ घटना शाम लगभग 5. 30 बजे की बतायी गयी है़ मृतक बालक की पहचान बल्थी गांव निवासी […]
मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के बल्थी गांव के निर्माणाधीन आरसीसी पुल के समीप शनिवार को कोसी व भूतही बलान नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी़ घटना शाम लगभग 5. 30 बजे की बतायी गयी है़ मृतक बालक की पहचान बल्थी गांव निवासी स्व. भुवनेश्वर ठाकुर के 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. बालक के शव को ग्रामीणों एवं परिजनों ने कोसी व भूतही बलान नदी से बरामद किया़ इस घटना की पुष्टि अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा एवं भेजा थाना के एसआई सदानंद सिंह के अलावे समाजसेवी रमेश पासवान, पच्चु मुखिया एवं अकील अहमद ने की है.
जानकारी के अनुसार राहुल कुमार गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ गांव के कोसी भूतही बलान नदी में निर्माणाधीन आरसीसी पुल के समीप स्नान कर रहा था़ इसी स्नान के क्रम में सभी बालक पानी की तेज धारा में गहरे नदी में बहने लगा़ जिसमें गांव के अन्य बच्चे तैर कर नदी से बाहर निकल गये़ जबकि राहुल कुमार गहरे पानी में डूब गया़ बच्चों के द्वारा शोर मचाये जाने पर आसपास के लोगों ने उन्हें नदी से बाहर निकाला़ इस घटना के बाद जहां मृतक की मां सुदामा देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो -रोकर बुरा हाल है .वहीं गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं. गांव के लोगों ने बताया कि मृतक बालक के पिता की मौत सर्पदंश से मद्रास में हो गयी थी़ मृतक बालक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement