मधुबनी : युवा राजद की बैठक कीर्तन भवन स्थित युवा राजद के कार्यालय में शनिवार को हुई. युवा राजद के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि वर्तमान केंद्रीय सरकार के द्वारा उच्च स्तरीय साजिश के तहत समाज के अंतिम पंक्ति को दिये आरक्षण में साजिश के तहत छेड़छाड़ की नीति बनायी जा रही है जो किसी भी दृष्टिकोण से न्याय संगत नहीं है. बैठक में आगामी 27 अगस्त को पटना में राजद के प्रस्तावित देश बचाओ भाजपा भगाओ की महारैली पर चर्चा हुई. प्रदेश युवा राजद के उपाध्यक्ष सुदेश राम उर्फ भोला एवं प्रतिनिधि मंडल ने महारैली की रणनीति पर चर्चा की.
युवा राजद के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के राष्ट्र विरोधी एवं जनविरोधी नीतियों के कारण देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. 27 अगस्त के महारैली में जिला से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की अपील की. बैठक को असलम अंसारी, सुभेश झा, मानस यादव, चंद्रशेखर झा सुमन, राजेंद्र यादव, शमशुल हक, संजय यादव, हासीम राइन, ललन झा, संतोष यादव, इंद्रभूषण यादव, अमरेंद्र राउत, ब्रह्मदेव यादव उपस्थित थे.