बाबूबरही़ : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मधुबनी के इजलास में बरुआर गांव के बिन्देश्वर सहनी की पत्नी अनार देवी ने उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल समेत 7 लोगो पर वाद दायर किया है. इधर वाद के आलोक में बाबूबरही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस वाद में अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, रुपेश कुमार, आलोक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, उपेन्द्र सिंह, शवनम कुमारी , जूली कुमारी पर वाद दायर किया गया है.
अनार देवी ने कहा कि गत अप्रैल माह में अवैध रुप से शराब निर्माण एवं बिक्री को लेकर अवर निरीक्षक के नेतृत्व में आये छापेमारी दल ने 5 हजार रुपया की मांग की. मना करने पर अभियुक्तगण गाली गलौज करते हुए गाड़ी पर बैठा लिया. आरोप है कि सभी अभियुक्त को 12 हजार रुपये लेकर फिर छोड़ दिया.