मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी जयंत कुमार ने थाना क्षेत्र के ही नारियल बाजार निवासी अजय कुमार पूर्वे पर साढ़े पांच लाख रुपये कर्ज लेकर गबन कर जाने को लेकर प्राथमिक दर्ज करायी है. जयंत कुमार ने थाना को दिये प्राथमिकी आवेदन में कहा है कि अजय कुमार पूर्वे ने वर्ष 2014 के सितंबर माह में अपनी पत्नी के इलाज के लिए साढ़े पांच लाख कर्ज लिया. पूर्व से जान पहचान रहने के कारण आवेदक ने तत्काल दो लाख रुपया आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया.
पुन: 60 हजार रुपये भी बैंक के माध्यम से दिया एवं 2 लाख 90 हजार रुपया नकद के रूप में अजय कुमार पूर्वे को दिया. उक्त साढ़े पांच लाख रुपया को वापस करने के लिए एक वर्ष का समय अजय कुमार ने लिया था. पर समय पर रुपये वापस नहीं करने व उसके एवज में एक कट्ठा जमीन का निबंधन की बात को नहीं मानने को लेकर जयंज कुमार ने साढ़े पांच लाख के गबन के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 189/17 में धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया गाय है.