9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी ,कमला, भूतही बलान व गेहुमा नदियों के जल स्तर में वृद्धि

मधेपुर (मधुबनी) : नेपाल के तराई सहित समूचे क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से कोसी, कमला, भूतही बलान एवं बरसाती गेहुमा नदियां एक बार फिर उफान पर है़ं. कोसी के जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ का पानी गढ़गांव,भवानीपुर, लूचबनी बक्सा, असुरगढ़, मैनाही, परियाही, गोबरगढ़ा, बसीपटृी, बकुआ, भरगामा, बरियरबा, द्वालख, जानकीनगर, महपतिया आदि गांवों […]

मधेपुर (मधुबनी) : नेपाल के तराई सहित समूचे क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से कोसी, कमला, भूतही बलान एवं बरसाती गेहुमा नदियां एक बार फिर उफान पर है़ं. कोसी के जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ का पानी गढ़गांव,भवानीपुर, लूचबनी बक्सा, असुरगढ़, मैनाही, परियाही, गोबरगढ़ा, बसीपटृी, बकुआ, भरगामा, बरियरबा, द्वालख, जानकीनगर, महपतिया आदि गांवों के बघारों एवं निचले इलाकों में फैल गया है़ विशेष कर टापू बन चुकी गढ़गांव पंचायत के सभी गांव बाढ़ के पानी से घिर गये है़ं गढ़गांव पंचायत के गढ़गांव, लूचबनी, असुरगढ़, गोबरगढ़ा में कई परिवारों के घर आंगन में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है़

कोसी ,कमला, भूतही
हालांकि किसी भी परिवार के विस्थापित होने की सूचना नहीं है. गढ़गांव पंचायत के पैक्स अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने बताया कि बाढ़ का पानी गढ़गांव के मुकेश मंडल, शोभालाल मंडल, सोहन मंडल, शिवजी मंडल, असुरगढ़ गांव के लखन यादव, खतर यादव, बेचनी देवी, गोबरगढ़ा गांव के मो मुस्तकीम, जमीला खातून सहित कई परिवारों के घर आंगन में प्रवेश कर गया है. इधर, भगता गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क में बाढ़ के पानी से कटाव होने लगा है.
प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी देवी, पूर्व मुखिया लालेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रशासन से इस सड़क में कटावरोधी कार्य चलाये जाने की मांग की गयी थी. इस दिशा में किसी प्रकार का काम नहीं किया जा रहा है. यह सड़क टूटने के कगार पर पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया बसीपट्टी के गाइड बांध पर भी बाढ़ के पानी दबाव बना हुआ है. इधर, लगातार हो रही बारिश व नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से एक बार फिर कोसीवासियों में दहशत का माहौल व्याप्त होने लगा है़ लोगों के आवागमन का एक मात्र सहारा नाव ही रह गयाी है़ भूतही बलान नदी का पानी भी मटरस, बिसनपुर, श्रीपुर, कवछुआ आदि गांव के निचले इलाकों में फैल गया है़
इन गांव के लोगों को भी आवागमन की राहें कठिन बन गयी है़ं इधर, बरसाती गेहुमा नदी का पानी भी बांकी, वीरपुर, खौर मदनपुर, भीठभगवानपुर आदि गांवों के बघारों एवं निचले इलाकों में फैल गया है़ गेहुमा नदी का पानी प्रसाद गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़क के उपर से बहने लगा है़ प्रसाद से खैरी जाने वाली इस सड़क पर पानी बहने के कारण इस सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया है़ इतना ही नहीं पानी की तेज धारा के कारण यह सड़क कई फुट में टूटने के कगार पर है़. कमला नदी के जल स्तर में भी वृद्धि हुई है़ उसके पानी से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है़ अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि नदियों के जल स्तर में वृद्वि हुई है .उन्होंने बताया कि सभी घाटों के नाविकों को नाव पर क्षमता के अनुसार ही सवारी करने का निर्देश दिया गया है़
कोसी के कई गांवों के निचले भागों
में फैला बाढ़ का पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें