विश्व रक्तदान दिवस. रक्तदान शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान
Advertisement
ब्लड बैंक में 20 यूनिट ब्लड स्टोर
विश्व रक्तदान दिवस. रक्तदान शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान मधुबनी : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त अधिकोष द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा ने किया. इस अवसर पर डॉ […]
मधुबनी : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन रक्त अधिकोष द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा ने किया. इस अवसर पर डॉ झा ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे दानकर्ता को कोई नुकसान नहीं होता है, बल्कि जरूरत मंद लोगों को यह रक्त जान बचाने में कारगर साबित होता है. यह व्यक्ति को और मजबूत करता है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार झा ने कहा कि चिकित्सीय दृष्टिकोण से रक्तदान का मूल उद्देश्य अपने रक्तदान से दूसरों की जान बचाना है. वहीं धार्मिक दृष्टिकोण से भी रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है. क्योंकि यह किसी भी व्यक्ति की जान बचाने के उपयोग में आता है.
20 यूनिट रक्त अधिकोष में जमा
रक्तदाता शिविर में रक्त देने वालों की संख्या काफी रही. दिनभर में करीब 20 यूनिट से अधिक रक्त अधिकोष में जमा किया गया. इस दौरान जेनिथ पब्लिक स्कूल के स्कूल के दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाओं ने रक्तदान किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार झा ने बताया कि रक्तदाता दिवस के अवसर पर 20 यूनिट ब्लड डोनेटर द्वारा डोनेट किया गया. इस अवसर पर ब्लड डोनेटर विजय कुमार झा ने बताया कि अब तक 15 बार उनके द्वारा ब्लड डोनेट किया गया है. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से उन्हें आनंद की अनुभूति होती है. साथ ही मुझे यह लगता है कि मेरे द्वारा किये गये रक्तदान से किसी व्यक्ति की रक्त की आवश्यकता पूरी की जाती है. यह मेरे लिए किसी सुखद एहसास से कम नहीं है. मौके पर एसीएमओ डॉ आरडी चौधरी, डीएमओ डॉ सीके सिंह, भवेश कुमार व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement