सोहैल के शव को स्वदेश लाने में कानूनी अड़चन
Advertisement
रिमांड की अवधि समाप्त, भेजा गया जेल
सोहैल के शव को स्वदेश लाने में कानूनी अड़चन पंडौल/सकरी : सकरी थाना क्षेत्र के सिबोतर टोला निवासी मो सोहैल की सउदी अरब के रियाद में पाकिस्तानी युवक के हत्या कर देने के मामले में अब तक सरकारी स्तर पर पहल शुरू नहीं हुई है. न तो अधिकारी ही परिवार के पास पहुंचे हैं और […]
पंडौल/सकरी : सकरी थाना क्षेत्र के सिबोतर टोला निवासी मो सोहैल की सउदी अरब के रियाद में पाकिस्तानी युवक के हत्या कर देने के मामले में अब तक सरकारी स्तर पर पहल शुरू नहीं हुई है. न तो अधिकारी ही परिवार के पास पहुंचे हैं और न शव को लाने के दिशा में ही कुछ हो पा रहा है.
सोहैल का परिवार गरीब है़ शव को किस प्रकार सउदी से लाया जायेगा़ ? उन्हें नहीं मालूम.
प्रतीक्षा में है पूरा गांव : रियाद में एक पाकिस्तानी युवक के गुस्से का शिकार हुआ मो सोहैल अपनी जान गंवाने के बाद भी शायद उसे अपने वतन की मिट्टी नशीब हो.
सोहैल के शव
इधर ना सिर्फ परिजन बल्कि सकरी सिबोतर टोला निवासी मो. सोहैल के शव की प्रतीक्षा में पूरा गांव है. हर घर में मातमी सन्नाटा पसरा है. हर कोई सोहैल के शव के आने को लेकर ही बातें कर रहे. पर किसी के समझ में कुछ नही आ रहा कि कहां पहल करें. एक राज्य की बात हो तो लोग चले भी जायें. पर विदेश की बातें.
रियाद की पुलिस ने किया शव देने से इनकार : मृतक के बड़े भाई मो. अख्तर व मो मुख्तार ने बताया कि सोहैल के मृत शरीर का पोस्टमार्टम होकर रियाद के हास्पिटल में ही रखा हुआ है. सकरी सिबोतर टोला के ही अन्य और लोग वहां रहते हैं जो शव लाने अस्पताल गए भी. परंतु रियाद पुलिस ने शव देने से इंकार कर दिया. रियाद पुलिस ने कानूनी आदेश की कांपी मांगी है. ऐसे हालात में सोहैल का शव भारत कैसे आए ? ये एक समस्या बनी हुई है.
एसपी ने कहा, सोहैल के परिजन नहीं आ रहे आगे, कैसे करें पहल
सरकार या प्रशासन की ओर से नहीं सकी है शव को लाने की कोई पहल
इस मामले की जानकारी मीडिया से मिली है. सरकार या विभाग के द्वारा अब तक कोई जानकारी नही मिली है. परिजन भी किसी प्रकार का आवेदन अब तक नहीं दिये हैं.
दीपक बरनवाल, एसपी, मधुबनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement