28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी के मोबाइल पर आया एसएमएस धमकी के बाद थाने की बढ़ायी

गयी सुरक्षा अत्याधुनिक हथियार से लैस सुरक्षाकर्मी किये गये तैनात मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद को ले चुनाव आज मधुबनी : नगर निकाय का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब सबकी नजर नव पार्षदों की शपथ और इसके बाद होनेवाले मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के चुनाव पर है. प्रशासन द्वारा चुनाव व शपथ ग्रहण […]

गयी सुरक्षा

अत्याधुनिक हथियार से लैस सुरक्षाकर्मी किये गये तैनात
मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद को ले चुनाव आज
मधुबनी : नगर निकाय का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब सबकी नजर नव पार्षदों की शपथ और इसके बाद होनेवाले मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के चुनाव पर है. प्रशासन द्वारा चुनाव व शपथ ग्रहण की पूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीआरडीए के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद का चुनाव संपन्न होना है. इसके लिए परिसर से लेकर शहर में सुरक्षा बल व दंडाधिकारी को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. तीस वार्डवाले नगर परिषद के मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमी पूरी तरह चरम पर रही.
गुरूवार के रात भर नव निर्वाचित पार्षदों को अपने अपने पक्ष में करने के लिए मैदान में डटे खेमा व उनके समर्थक जुटे रहे. होटलों में कई पार्षदों को ठहराया गया. सूत्रों के अनुसार इस समय तीन खेमा मुख्य पार्षद के चुनाव के दौर में शामिल हैं. हर कोई अपने
मुख्य पार्षद, उपमुख्य
पास अधिक से अधिक पार्षदों के होने का दावा कर रहा है. वहीं जयनगर, घोघरडीहा व झंझारपुर में भी नगर पंचायत के नव निर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण व मुख्य पार्षद के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बताया है कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता बरतते हुए व निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जायेगा. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है. चुनाव के बाद भी शांति बनी रहे इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर भर में सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं.
छह निगमों के मेयर का चुनाव आज. नगर निकाय चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी. इसमें पटना नगर निगम सहित पटना जिले की अन्य आठ नगर निकायों में पड़े वोटों की गिनती होगी. इसके अलावा जिन छह नगर निगमों में वार्ड सदस्यों का निर्वाचन हो चुका है, वहां शुक्रवार को मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कराया जायेगा. इनमें भागलपुर, आरा, बिहारशरीफ, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा नगर निगम शामिल हैं, जबकि पटना नगर निगम के मेयर व डिप्टी का चुनाव 19 जून को और मुंगेर नगर निगम के मेयर व डिप्टी का चुनाव 27 जून को कराये जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि शुक्रवार को पटना नगर निगम के अलावा बाढ़, मोकामा, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ व बख्तियारपुर नगर पर्षद और मनेर नगर पंचायत में मतगणना करायी जायेगी. मालूम हो कि भागलपुर, आरा, बिहारशरीफ, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा नगर निगम में 21 मई को मतदान हुआ था, जबकि पटना नगर निगम में चार जून और पटना जिले की अन्य आठ निकायों में सात जून को मतदान हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें