मधुबनी : विगत दो दिनों से हो रही बारिश के बाद सदर सदर अस्पताल पानी पानी हो गया है. प्रवेश द्वार से लेकर पूरे परिसर में विभिन्न जगहों पर घुटने भर पानी लगा हुआ है. जिस कारण मरीजों, चिकित्सकों व कर्मियों को एक भवन से दूसरे भवन में उपचार के लिए जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, अस्पताल प्रबंधन जल-जमाव के निकासी के लिए ठोस व कारगर उपाय करने में नाकाम साबित हो रहा है.
Advertisement
अस्पताल में पानी से परेशानी समस्या. पूरे परिसर में जगह-जगह लगा घुटने भर पानी
मधुबनी : विगत दो दिनों से हो रही बारिश के बाद सदर सदर अस्पताल पानी पानी हो गया है. प्रवेश द्वार से लेकर पूरे परिसर में विभिन्न जगहों पर घुटने भर पानी लगा हुआ है. जिस कारण मरीजों, चिकित्सकों व कर्मियों को एक भवन से दूसरे भवन में उपचार के लिए जाने में काफी कठिनाइयों […]
भवन निर्माण ने कई बार लिया जायजा. जल निकासी की समस्या को लेकर भवन निर्माण प्रमंडल द्वारा दो तीन बार सदर अस्पताल का भौतिक जायजा लिया गया. लोगों को उम्मीद जगा कि अब जल जमाव से निजात मिलेगा. लेकिन, मामला वहीं का वहीं है. भवन निर्माण के पूर्व कार्यपालक अभियंता रवींद्र प्रसाद सिंह ने निरीक्षण के क्रम में बताया था कि जल निकासी की समस्या के निदान से पूर्व अस्पताल के भवन को कम से कम तीन फिट उंचा करना होगा. जिसके बाद परिसर को भी उंचा किया जायेगा.
मुख्य नाला भी है जाम. जल निकासी के लिए बनाया गया मुख्य नाला भी वर्षों से जाम है. साथ ही सड़क, अस्पताल, परिसर व नाला समान लेवल में है. लिहाजा परिसर के नाला में जल का निकास नहीं हो पाता है.
जलजमाव गंभीर समस्या
जल-जमाव एक गंभीर समस्या है. इसके लिए वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित किया गया है. साथ ही भवन प्रमंडल को भी लिखा गया है.
डाॅ अमरनाथ झा, सिविल सर्जन
जल निकासी के लिए बना था सोख्ता
लगभग तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन सीएस द्वारा जलनिकासी को लेकर हजारों रुपये खर्च कर सोख्ता का निर्माण कराया गया था. लेकिन, आज के तारीख में सोख्ता भी ध्वस्त हो चुका है. लिहाजा निकासी नहीं होने के कारण पूरे परिसर में पानी का फैलाव हो गया है. परेशानी का आलम यह है कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों को झेलकर पानी के रास्ते ही ओपीडी जाना पड़ता है. इस रास्ते होकर ओपीडी आने वाले कई मरीज जलजमाव में गिरकर घायल हो गये हैं. वही महिला मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement