सिंहेश्वर.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अशोक वाटिका में युवा संघ सिंहेश्वर के पुनर्गठन को लेकर सोमवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पंकज भगत ने की. बैठक में सिंहेश्वर के सामाजिक कार्यों में सक्रिय लोगों को बुलाया गया. पंकज भगत ने कहा कि युवा संघ अब समाज में नई भूमिका निभाने को तैयार है. इसके लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को मार्गदर्शक बनना होगा. ताकि संघ हमेशा सकारात्मक दिशा में काम करें. मिलन कुमार ने कहा कि सिंहेश्वर में युवा संघ की पहचान रही है. अब इसे और विस्तार देने की जरूरत है. बैठक में कार्य समिति और संरक्षक मंडल का गठन किया गया. संरक्षक मंडल में महेश साह, दिलीप खंडेलवाल, रूपक श्रीवास्तव, कुंदन भगत, राजीव कुमार भगत, अनुराग चौधरी, संजय स्वर्णकार, महेश भगत, सोनू गुप्ता, संपत्ति शर्मा, मुकेश यादव, अभिषेक भगत और इंद्रदेव स्वर्णकार को शामिल किया गया. युवा संघ की नई कार्यकारिणी में पंकज भगत को अध्यक्ष, गोविंद कुमार व भानू कुमार उपाध्यक्ष, रोहित कुमार महासचिव, मिलन कुमार सचिव व मनीष कुमार कोषाध्यक्ष, हरिओम कुमार सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया. सदस्य के रूप में शुभम भगत, मोहन भगत, लेखराज, मनीष कुमार, सुनील कुमार, विवेक कुमार, सागर कुमार, पंकज कुमार, मणि कुमार व अमरनाथ कुमार आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

