11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला को झांसे में लेकर युवक 49 हजार रुपये ठगा

महिला को झांसे में लेकर युवक 49 हजार रुपये ठगा

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से सोमवार को एक महिला सोमवार को 49 हजार रुपये निकासी कर झोला में रखकर बाहर निकली. इसी दौरान महिला के करीब दो युवक सटकर महिला को यह कहकर झोला से रुपया निकाल लिया कि मेरी पत्नी बीमार है. मेरे पास एक लाख 35 रुपये है. यह आप रख लीजिए युवक ने नोट के आकार का सादा कागज रुमाल में लपेटकर महिला के झोला में रख दिया. युवक ने महिला से कहा कि आप चलिए सीएसपी और मेरा बांकी रुपया निकाल कर दे दीजिए. महिला युवक के आगे-आगे सीएसपी चली गयी. इसी दौरान युवक मौका पाकर फरार हो गया. महिला ने झोला से रुमाल में बंधा हुआ गांठ को खोली तो सादे कागज का टुकड़ा नोट के आकार मिला. तब महिला थाने पहुंचकर ठगी करने वाले के विरुद्ध शिकायत दर्ज की. वैसे महिला से 49 हजार रुपए ठगी करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगी करने वाले युवक की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. पीड़ित महिला नगर परिषद क्षेत्र के तेलडीहा गांव के विनोद महतो की पत्नी रबिना देवी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel