10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद से महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास

महिला संवाद से महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास

बिहारीगंज. महिला संवाद का आयोजन मंगलवार को किया गया. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार ने शिवानी जीविका महिला ग्राम संगठन शेखपुरा व जय हनुमान जीविका महिला ग्राम संगठन तुलसिया पंचायत में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजना से लाभ के बारे में अनुभव साझा किया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा बिहार सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में सतत प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आज महिला संवाद में बोलते देख अच्छा लगा रहा है कि महिलाएं खुल कर अपनी बात कर रहीं है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए दीदी अधिकार केंद्र भी खोला गया है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि जीविका ने महिलाओं को इतना ससक्त कर दिया है कि वह निसंकोच अपनी बातें सबके समक्ष रख रही हैं. अपने अनुभवों को साझा कर रही हैं. महिलाओं ने महिला संवाद में इस मंच से अपनी आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति की. इसमें सड़क निर्माण, विद्यालय निर्माण, सोलर लाइट, स्वास्थ्य उप केंद्र में सभी सुविधाएं जैसे मांगे प्रमुख थी. उन्होंने अपने अनुभव साझा कर विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ की चर्चा भी की. जीविका दीदियों ने खुल कर जीविका की तारीफ की और कहा इसके माध्यम से उनका जीवन बदल गया. उन्हें कई प्रकार की जानकारी व आगे बढ़ने का मार्ग मिला है. इस अवसर पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार, सामुदायिक समन्वयक रोहित कुमार, तुलसी कुमारी, बबलू कुमार, सुलेखा कुमार, रंजीता कुमारी व ग्राम संगठन लेखापाल प्रिया कुमारी, कपिल देव पाल स्थानीय जीविका मित्र मंजू देवी, कविता देवी, अंजनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, एसजेवाई एमआरपी सिंपी कुमारी के अलावे लगभग 200 जीविका दीदी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel