12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुरक्षा सबों के लिए आवश्यक – निर्मल

सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुरक्षा सबों के लिए आवश्यक - निर्मल

यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे-2025 ” पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मधेपुरा.

पार्वती साइंस कॉलेज में शुक्रवार को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मीना कुमारी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे-2025 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निर्मल कुमार, मोहन कुमार, श्रीकांत कुमार व सुमित कुमार आदि वक्ताओं ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस पर बात रखी. डॉ मीना कुमारी ने कहा कि यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे हमें स्वास्थ्य के उस अधिकार की याद दिलाता है जो हर इंसान के जीवन और सम्मान से जुड़ा हुआ है. इस दिन का मुख्य संदेश सरल है. हर व्यक्ति को अच्छा इलाज मिले, समय पर मिले और बिना ज्यादा पैसा खर्च किये मिले. स्वास्थ्य जागरूकता सिर्फ बीमारी से बचना नहीं बल्कि एक सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन का आधार है. उन्होंने कहा कि गत कुछ वर्षों में देश में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये. आयुष्मान भारत, हेल्प एंड वैलनेस सेंटर, मुफ्त दवा योजनाएं, टीकाकरण व टेली मेडिसिन, लेकिन चुनौतियां अभी और है, हमें उन चुनौतियों को स्वीकार कर स्वास्थ्य संबंधी सुविधा को सरल व सुलभ बनाना आवश्यक है. मुख्य वक्ता के रूप में निर्मल कुमार ने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुरक्षा सबों के लिये आवश्यक है.

ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी, अस्पतालों की दूरी, एंबुलेंस की देरी व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति कम जागरूकता है, इसलिये यूएचसी भी जरूरी है. इस दिवस के अवसर पर हम सबों का कर्तव्य है कि मिलकर स्वास्थ्य जागरूकता का कार्यक्रम चलाएं, मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करें, मानसिक स्वास्थ्य सहायता व योग की काउंसलिंग करें, फर्स्ट एड और सीपीआर का प्रशिक्षण दें, स्वच्छता अभियान चलाएं, सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी फैलाएं.

इन प्रयासों से हम अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए स्वस्थ और जागरूक नागरिक तैयार कर सकते हैं. स्वास्थ्य व स्वास्थ्य से संबंधित सेवा का अधिकार सबों का है. यह तभी संभव होगा जब सरकार, स्वास्थ्य कर्मी, समाज व शिक्षण संस्थान मिलकर जागरूकता फैलायेंगे. अतिथियों का स्वागत एनसीसी के एएनओ डॉ सुजीत कुमार ने और विषय प्रवेश शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरे कृष्ण ने किया. प्रो अजय अंकोला के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के बर्सर अशोक कुमार पोद्दार,परीक्षा नियंत्रक डॉ ललन कुमार ललन, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ सतीश कुमार सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ श्याम कुमार, डॉ राम सिंह, डॉ एनके झा, डॉ कुमारी परिणीता, डॉ प्रभु कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ कृशानु देयाशी, मो आलानूर, मेघा कुमारी, रवि शंकर यादव व शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं, एनसीसी के कैडेट्स और महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र-छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel