24.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूजीसी नेट जून-2025 एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी

यूजीसी नेट जून-2025 एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी

मधेपुरा.

नेशनल टैस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून-2025 सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा 25 व 26 जून को होगी. जिन परीक्षार्थी की परीक्षा 25 व 26 जून को है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को अपने एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ व कैप्चा कोड दर्ज कर वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. लॉगिन पेज पर एनटीए ने निर्देश दिया है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो, साइन व बारकोड चेक कर लें. अगर एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो, तो एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करें. दो शिफ्ट में होगी परीक्षा: पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी.

एडमिट कार्ड के साथ ही मिलेगी एंट्री

परीक्षार्थी को प्रिंट किया हुआ एडमिट कार्ड व एक मान्य फोटो आइडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि एग्जाम सेंटर पर लाना अनिवार्य है. इनके बिना परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (सीबीटी) में 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है. अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो, तो वे 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते है.

मालूम हो कि यूजीसी नेट परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इसे पास करने वाले परीक्षार्थी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरफ), असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती और पीएचडी एडमिशन के लिए पात्र हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel