15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो युवक को अवैध हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार

दो युवक को अवैध हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार

जीतापुर.

भर्राही थाना क्षेत्र के पारा मेडिकल कॉलेज मछबखरा के पास से पुलिस ने रविवार की शाम दो युवकों को अवैध हथियार व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से दो कट्टा, तीन कारतूस, दो ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद किया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय पटना व डीआईजी कोसी क्षेत्र, सहरसा के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार, मादक पदार्थ, शराब तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक हथियार व नशीली सामग्री लेकर बाइक से इलाके से गुजरने वाले हैं. सूचना के सत्यापन के बाद एसडीपीओ के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें एसआइ राजीव कुमार, दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार, सिपाही जितेंद्र कुमार राम सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. टीम ने संभावित रास्ते पर घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान भदौल वार्ड तीन निवासी वासुदेव यादव के पुत्र मुकेश कुमार व ब्रह्मोत्तर वार्ड सात निवासी प्रमोद यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel