33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.61 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

दंडाधिकारी श्री कामत बताए गए जगह पर पहुंच गए. प्रभारी थानाध्यक्ष परोकिया पुल पर पुलिस बल के साथ पहुंच सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया.

-गिरफ्तार स्मैक तस्कर रंजीत व प्रिंस सिगियान गांव का है रहने वाला- ग्वालपाड़ा अरार थाना के एसआई प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार को गुरुवार को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि परोकिया गांव की ओर से एक लाल रंग की रायडर बाइक से कोई तस्कर हेरोइन लेकर आ रहा है. धीरज कुमार ने बताया कि सूचना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए दंडाधिकारी सीओ देवकृष्ण कामत को जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही दंडाधिकारी श्री कामत बताए गए जगह पर पहुंच गए. प्रभारी थानाध्यक्ष परोकिया पुल पर पुलिस बल के साथ पहुंच सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया. चेकिंग के दौरान देखा गया कि परोकिया की ओर से एक लाल रंग की रायडर बाइक आ रही है. जिसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बाइक सवार गाड़ी घुमाकर भागना चाहा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम रणजीत कुमार व दूसरे ने प्रिंस कुमार बताया. दोनों सिगियान वार्ड नंबर दस थाना मुरलीगंज का निवासी है. तलाशी के क्रम में चालक रणजीत कुमार के जींस के दाहिनी जेब में एक पन्नीयुक्त पैकेट मिला. उसमें भूरे रंग का स्मैक हेरोइन था एवं बांयी जेब से एक वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद हुआ. बाइक के पीछे बैठे प्रिंस कुमार के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. दंडाधिकारी श्री कामत के समक्ष बरामद स्मैक का वजन कराने पर 4.61 ग्राम हुआ. प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बाइक, बरामद स्मैक को जप्तकर गिरफ्तार धीरज कुमार एवं प्रिंस कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें