17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुरा के चौसा में भीड़े दो पक्ष, जमकर हुआ बवाल, दर्जनों लोग जख्मी

दो पक्षों की मामूली सी विवाद में यह झड़प हुई थी.इस घटना को बड़ा मायने में दिखाना गलत होगा.

कई थाने की पुलिस ने संभाला मोरचा- – मधेपुरा एसपी पहुंचे मौके पर, मामले को किया गया शांत- – आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पांच घंटे तक यातायात रहा बाधित- प्रतिनिधि, चौसा, मधेपुरा चौसा प्रखंड अन्तर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला स्थित हनुमान मंदिर चौक पर शुक्रवार को पान दुकान से गुटखा लेकर पैसा मांगने के दौरान दो लोगों के आपसी विवाद ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया. जिसके बाद दो पक्ष के कई लोग आपस में भीड़ गये. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच जमकर बवाल काटा गया. जिसमें दोनों तरफ से लगभग डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज चौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. उधर मारपीट की घटना के विरुद्ध में चौसा- अरजपुर मुख्य मार्ग पर हनुमान मंदिर चौक के पास करीब पांच घंटे तक यातयात बाधित कर दिया गया. – बुलानी पड़ी कई थाने से पुलिस, 5 घंटे जाम रहा रोड- रणक्षेत्र में तब्दील हुई चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला बजरंगबली मंदिर चौक के पास मामले को शांत करने के लिए जिले के करीब एक दर्जन थाने के पुलिस एवं एसपी,एएसपी,एसडीएम ने मोर्चा संभाला काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया. ज्ञात हो कि इस दौरान करीब पांच घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था. – नहर पर टेंट लगाने को लेकर कई दिन पहले हुआ था विवाद, अंदर-अंदर सुलग रहे थे लोग- ज्ञात हो कि बीते पांच दिन पूर्व चौसा पूर्वी पंचायत की वार्ड छह अभिया टोला निवासी एक व्यक्ति की लड़की की शादी को लेकर नहर पर टेंट लगाया जा रहा था. वार्ड पांच डबरू टोला के लोगों की वहां से आवाजाही होती है. नहर पर टेंट लगाए जाने के बाद रास्ता बाधित होने के कारण अभिया टोला और डबरू टोला के कुछ लोगों के बीच गाली गलौज के बाद मारपीट से एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो गए थे. उसके बाद उन लोगों ने चौसा पुलिस को एक आवेदन दिया था, इस मामले में दोनों पक्ष के द्वारा किसी प्रकार का प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका था. वह घटना बीता ही था कि आज फिर से पुनः दो पक्षों के बीच विवाद पनप गया. -एसपी,एएसपी,एसडीम,बीडीओ के काफी मशक्कत के बाद मामला हुआ शांत- दो गुटों के बीच हुई बवाल के बाद एसपी, एएसपी, एसडीम, बीडीओ के कड़ी मशक्कत के बाद मामला को शांत किया गया. शुक्रवार को दो गुटों के बीच बवाल के बाद मामले को शांत करने पहुंचे मधेपुरा एसपी संदीप सिंह, एएसपी प्रवेन्द्र भारती उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद एक पक्ष के आक्रोशित लोगों द्वारा जाम को हटाया गया. -पुलिस वाहन का फोड़ा शीशा- मारपीट की घटना के दौरान मामले को शांत करने पहुंची पुलिस वाहन के शीशा को आक्रोशित लोगों ने चकनाचूर कर दिया. इतना ही नहीं गाड़ी में लगी रिफ्लेक्टिव पुलिस लैंप को भी तोड़ा गया, कई दुकानों को भी क्षतिग्रस्त पहुंचाया है. -दो जगह पुलिस व दण्डाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति- विवाद को लेकर एहतियात एवं सख्ती बरतते हुए प्रशासन विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सार्वजनिक हनुमान मंदिर अभिया टोला पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा डबरू टोला मस्जिद के निकट भी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि अधिकारियों की टीम बजरंगबली चौक अभिया टोला से बद्री टोला तक भ्रमण कर शांति और अमन चैन पुनः स्थापित करने में जुटी है. – एसपी ने कहा 24 लोग हैं हिरासत में, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही है कार्रवाई- मधेपुरा प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 24 लोगों को अपने हिरासत में लिया है. वही इस मसले में पुलिस अधीक्षक मधेपुरा संदीप सिंह ने थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि दोषी व्यक्तियों को वायरल वीडियो के आधार पर चिन्हित की जा रही है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल घटनास्थल और डबरु टोला में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गई है. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया पर पहली नजर रखी जा रही है.अफवाह फैलाने वाले लोगों को पर मधेपुरा पुलिस शक्ति से कार्रवाई करेगी एसपी ने यह भी कहा कि दो पक्षों की मामूली सी विवाद में यह झड़प हुई थी.इस घटना को बड़ा मायने में दिखाना गलत होगा. इसे अफवाह फैलाने के मामले में सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले कोई बड़े व्यक्ति नहीं बल्कि युवा पीढ़ी के लोग थे. घटना को लेकर मामले को मधेपुरा पुलिस के कई अधिकारी और एसडीएम सहित वरीय अधिकारियों ने समझा बूझकर शांत कर दिया है. स्थिति सामान्य हो चुकी है किसी प्रकार की अफवाह पर ना ध्यान दें. – विवाद में 15 घायल, चौसा सीएचसी में चल रहा है इलाज- मारपीट व बवाल की घटना में दोनों पक्षों से करीब पन्द्रह लोग घायल हुए है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन ने बताया कि अभिया टोला के घटना में 15 लोगों का इलाज किया जा रहा है. इस मामले में चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला वार्ड संख्या छह निवासी शशिधर मंडल, प्रेमी कुमार, रंजीत मंडल, प्रहलाद कुमार, छोटू कुमार, श्याम कुमार, शिवम कुमार, विनोद मंडल, रघुनंदन कुमार, सुभाष कुमार, कुमोद कुमार, डबरु टोला वार्ड संख्या पांच के के मो वसीम, मो छोटू, मो फुरकान और मो बाबर शामिल है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही की जा रही है, फिलहाल सभी की स्थिति ठीक बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel