आलमनगर.
पुलिस ने इटहरी से महुआ शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना पर एसआइ दीपक कुमार व सशस्त्र पुलिस बल की टीम ने इटहरी पंचायत अंतर्गत वार्ड एक में से दो तस्कर सुमन सिंह व पप्पू सिंह को गिरफ्तार किया. इसके पास से साढ़े छह लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. वही थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब को जब्त करते हुए गिरफ्तार तस्कर पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

