21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय योग व साधना शिविर 20 व 21 को

दो दिवसीय योग व साधना शिविर 20 व 21 को

घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर पंचायत के मध्य विद्यालय श्रीनगर में पंचायत स्तरीय दिव्य ज्योति जागृति संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट मधेपुरा के तत्वावधान में दो दिवसीय साधना व योग शिविर का आयोजन 20 से 21 जून को होगा. योगाचार्य महंत श्री असंग स्वरूप साहेब ने कहा कि साधकों को साधना व योग का महत्व के बारे में शिविर के माध्यम से आम लोगों के बीच बताए जाएंगे. कहा कि साधना परमात्मा को प्राप्ति का एक मात्र साधन है. साधना के जरिए ही अनेक साधकों ने देवत्व को प्राप्त किया है. साधना से न केवल शारीरिक विकास दूर होते है बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है. हमें वर्तमान की भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय निकाल कर साधना अवश्य करनी चाहिए. साधना एक प्रकार का तप ही होता है, जिसके माध्यम से परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है. योग प्राणायाम के माध्यम से साधक अपने श्वास अपने नियंत्रण में ला सकता है. योग प्राणायाम के माध्यम से साधक विभिन्न प्रकार की असाध्य बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने नाड़ी शोधन, कपालभाति, भस्त्रिका, भ्रामरी व अनुलोम विलोम जैसे योगासन का अभ्यास करवाया जाएगा. इन्होंने कहा कि साधना व योग शिविर में आम लोगों से अपील कर कहा की इस दो दिवसीय होने वाली आयोजित शिविर में महत्वपूर्ण चीजों को सीख कर अपनी जीवन शैली का लाभ उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel