मधेपुरा. देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व लेखक दिवंगत सच्चिदानंद सिन्हा के सम्मान में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने की. बताया कि श्री सिन्हा ने गत बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के अपने गांव स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. पिछले महीने ही उन्होंने अपना 98वां जन्मदिन मनाया था. उनके निधन से बिहार और पूरे देश को अपूर्णीय क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि श्री सिन्हा ने अपने दीर्घ जीवन में हिंदी व अंग्रेजी में दो दर्जन से अधिक पुस्तकें लिखी. उनकी रचनाएं समकालीन राजनीति, ग्रामीण अर्थशास्त्र, विकास और समाजवाद से संबंधित है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि सच्चिदानंद सिन्हा का संपूर्ण जीवन सादगी भरा रहा. वे मुजफ्फरपुर के एक गांव में बाहरी चमक-दमक से दूर रहते थे. उन्होंने बताया कि उनको दो बार सच्चिदानंद सिन्हा से मिलने और उनका व्याख्यान सुनने का अवसर मिला था. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ गौरव कुमार, शिक्षक असीम आनंद, नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, कर्मचारी रणवीर कुमार, राजदीप, अशोक मुखिया, भूपेश कुमार, सावन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

