सिंहेश्वर.
प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभा भवन में बुधवार को राजस्व महा अभियान को लेकर अंचल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. इसमें अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह व प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी और राजस्व, सर्वे, मनरेगा, विकास मित्रों ने भाग लिया. एडीएम ने कहा कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग के द्वारा राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य घर-घर वितरण, 16 अगस्त 2025 से 15 सितंबर 2025 तक विभाग द्वारा गठित दल आपके घर आकर जमाबंदी पंजी की प्रति व जो आपको आवश्यक हो, वह आवेदन प्रपत्र वितरित करेगी. आपके मौजा में दल के जाने की तिथि की जानकारी अंचल के माइक्रो प्लान से मिलेगी. यह प्रपत्र बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व महा-अभियान लिंक पर क्लिक कर भी प्रिंट किया जा सकता है. शिविरों का आयोजन होगा. सीओ ने कहा 19 अगस्त, 2025 से 20 सितम्बर, 2025 प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या आपके पंचायत के अन्य सरकारी भवन में हल्कावार विशेष शिविर लगाया जायेगा. इन शिविरों में आप अपने भरे हुए आवेदन प्रपत्र जरूरी कागजातों के साथ जमा कर सकते हैं. प्रत्येक हल्का में कम से कम सात दिनों के अंतराल पर दो तिथियों में शिविर आयोजित किए जाएंगे. आपको आवेदन पत्र भरने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. पंजी 2 की प्रति के साथ आवेदन का प्रपत्र घर घर भी वितरण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

