बिहारीगंज. महिला संवाद का आयोजन गुरुवार को राजगंज, मोहनपुर व बिहारीगंज पंचायत में झांसी लक्ष्मीबाई, चांद, मां चंडिका और क्रांतिवीर जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार व उपस्थित जीविका दीदियां ने कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं जीविका दीदियां को बाल श्रम मुक्त राष्ट्र बनाने की शपथ ली. बीडीओ ने सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. महिलाओं ने भी कहा कि यह महिला संवाद नारी सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार की एक पहल है, जिसमें महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. 17 जून तक चलता रहेगा संवाद प्रखंड परियोजना ने बताया कि बिहारीगंज में 12 पंचायत हैं, जिसमें 10 पंचायतों में महिला संवाद का आयोजन किया जा चुका है. बांकी दो पंचायतों में प्रतिदिन अब चार महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है. यह महिला संवाद 17 जून तक जारी रहेगा. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक विनीत भूषण, सामुदायिक समन्वयक सुलेखा कुमारी, विनेश कुमार विमल, तुलसी कुमारी, बबलू कुमार पंचायत स्तर के सभी कार्यकर्ता, सीएलएफ कोडिनेटर अखिलेश कुमार, एसईडब्लू दिलीप कुमार, सीएफ महेश कुमार महिला अधिकार केंद्र समन्वयक मिठू देवी, संकुल संघ लीडर्स बीबी रोशन, तबस्सुम खातून, गायत्री देवी, बीके चांदनी, कविता, धीरेंद्र, बेबी, गुड़िया, जीविका मित्र रेखा देवी, पिंकी, बिनीता, सरस्वती, सोनाली आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

