प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज आदर्श थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही. इसमें आठ फरियादियों ने भूमि संबंधित मामले के निपटारे को लेकर आवेदन जमा किये. जनता दरबार में सीओ हरिनाथ राम एवं प्रभारी थानाध्यक्ष दीनानाथ राय के संयुक्त तत्वावधान में सभी फरियादियों के आवेदन का अवलोकन कर साक्ष्य और कागजात के आधार पर तीन मामले का आन द स्पॉट निष्पादन किया गया. शेष बचे मामले का निष्पादन अगले जनता में ससमय उपस्थित होकर निष्पादन कराना सुनिश्चित करें. ताकि समाज के अंदर भूमि संबंधित मामले का त्वरित गति से निष्पादन किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

