प्रतिनिधि, मधेपुरा रविवार को मधेपुरा गौशाला परिसर में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को और शक्तिशाली बनाने के लिए हम सभी को संघर्ष तेज करने की जरूरत है. स्वार्थी व षड्यंत्रकारी नेताओं द्वारा दिन रात जनता को गुमराह कर उन्हें फिर से षड्यंत्र में फसाने की साजिश जोरों पर है. अचेत मुख्यमंत्री सिर्फ मुखौटा बनकर रह गए हैं. नीतीश कुमार की नैतिकता जमींदोज हो चुकी है. उन्हें जनता और पत्रकार से नजर बंद कर रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश चला रहे हैं. उद्योगपतियों से देश को लुटाने वाली सरकार कभी जन हितैषी नहीं हो सकती बल्कि जनता के सुख-दुख में शरीक होने वाले तेजस्वी यादव जैसे नेता ही जन आकांक्षाओं को पूरी कर सकते हैं. यह नीतीश -मोदी की सरकार उद्योगपतियों को 22 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर सकती है लेकिन किसान कर्ज में डूबा हुआ, गरीब रोटी के लिए भुखे मर रहे हैं, नौजवान बेरोजगार भटक रहे हैं उनकी कोई चिंता नहीं कर सकते. तेजस्वी ने संकल्प लिए तो सदियों से सताए गए दलितों वंचितों का आरक्षण को बढ़ा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढा आगे 2025 में तेजस्वी सरकार बनने पर विकसित बिहार की परिकल्पना भी साकार होगी. 20 साल तक नीतीश भाजपा सरकार ने दिव्यांगजनों, वृद्ध जनों और विधवा माताओं का सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बढ़ाया लेकिन जब तेजस्वी ने बिहार में तेजस्वी सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1500 रू करने का ऐलान किया तो नकलची नीतीश सरकार भी घुटने के बल आकर अपने जन विरोधी नीतियों को बदलते हुए 1100 रू पेंशन करने का घोषणा किया. नीतीश जी जनता को बरगलाइए नहीं तेजस्वी का संकल्प मात्र 1100 रूपैया पेंशन देने का नहीं था बल्कि हर महिना 200 यूनिट बिजली मुफ्त, युवाओं को लाखों नौकरियां, डोमिसाइल नीति लागू करने, सरकारी नौकरियों का फॉर्म निःशुल्क करने, एवं बिहार में उद्योग धंधे लगाए जाने का संकल्प है पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि तेजस्वी के इस ऐलान को शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर, नौजवान के साथ-साथ महिलाओं तक पहुंचाने का काम करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव एवं संचालन राजद नेता रामकृष्ण यादव ने किया. कार्यक्रम में भारत भूषण, आलोक कुमार मुन्ना, पंकज यादव, संजीव कुमार, शैलेन्द्र यादव, असलम अंसारी, गणेश मंडल, रामदेव यादव, राणा कुमार, किरण कुमारी, ललित यादव, भीम यादव, शैलेंद्र यादव, दिनेश यादव मोहम्मद सत्तार, निखिल यादव, मंजेश यादव, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

