13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक साथ चार दुकानों में चोरों ने की चोरी

एक साथ चार दुकानों में चोरों ने की चोरी

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, जांच में जुटी टीम

मुरलीगंज.

नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत झील चौक के समीप रविवार रात चोरों ने चार दुकानों का शटर तोड़कर चोरी कर ली. सोमवार सुबह जब आस-पड़ोस के लोगों ने दुकानों के टूटे शटर देखे तो दुकानदारों को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार व एसआइ शिवजी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

दुकानदारों ने बतायी आपबीती –

चोरी की घटना वार्ड संख्या 12 स्थित झील चौक के पास की है, जहां चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार अमित किराना स्टोर से लगभग 50,000 मूल्य के सामान की चोरी, सोनू शृंगार महल से 60,000 मूल्य के सौंदर्य प्रसाधन, सूरज जनरल स्टोर से 50,000 नकद व 25,000 के सामान, प्रदीप अग्रवाल किराना दुकान से हजारों की नकदी और माल चोरी हुई. सोनू श्रृंगार महल के संचालक सुनील कुमार भगत ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे दुकान बंद कर घर गये थे. सुबह सूचना मिली कि शटर टूटा हुआ है. जब दुकान पहुंचे तो गल्ला से नकदी और सामान गायब था.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पीड़ित दुकानदार ने आवेदन नहीं दिया है. घटनास्थल की जांच की गयी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही चोरों की पहचान कर मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel