19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में कहीं नहीं है पार्किंग की व्यवस्था, चौक-चौराहों पर रोज जाम से जूझ रहे लोग

लोग अपनी बाइक, स्कूटर या कार को सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं.

अवैध अतिक्रमण से दिनभर घटी रहती है सड़क की चौड़ाई- मधेपुरा शहर में पार्किंग व्यवस्था की कमी और अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है. खासकर पानी टंकी चौक, थाना चौक, सुभाष चौक, पुरानी कचहरी, पूर्णिया गोला चौक समेत अन्य मुख्य मार्गों पर रोजाना घंटों तक लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ता है. नतीजा यह है कि आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर में आवागमन करना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है. -सड़कों पर घंटों गाडी खड़ी होने से लगता है जाम- दरअसल, शहर में कहीं भी समुचित सार्वजनिक पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. कई प्रमुख सरकारी कार्यालय और व्यवसायिक प्रतिष्ठान मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित हैं, लेकिन वहां आने-जाने वाले लोगों के लिए पार्किंग की कोई सुविधा नहीं दी गई है. ऐसे में लोग अपनी बाइक, स्कूटर या कार को सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं. इससे सड़कों की चौड़ाई घट जाती है और घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती है. दफ्तरों में काम कराने के लिए आने वाले लोग अपनी गाड़ियों को कार्यालयों के सामने सड़क पर ही छोड़ देते हैं और ये वाहन कई-कई घंटे तक वहीं खड़े रहते हैं. नतीजतन राहगीरों और अन्य वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है. -अवैध अतिक्रमण भी है जाम का कारण- इसके अलावा शहर के व्यापारियों ने भी सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है. कई दुकानदार अपनी दुकानों का सामान सड़क तक सजा देते हैं और यहां तक कि ठेला और खोमचा लगाकर भी रास्ता घेर लेते हैं. यह अवैध अतिक्रमण भी जाम का एक बड़ा कारण बन गया है. बावजूद इसके नगर परिषद या जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ दिखावे के लिए कभी-कभार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता है, लेकिन कुछ ही दिनों में सबकुछ पहले जैसा हो जाता है. दुकानदार दोबारा अतिक्रमण कर लेते हैं और वाहन फिर से सड़कों पर लगने लगते हैं. -नहीं हुई पहल तो चरमरा जाएगी व्यवस्था- नगरवासियों का कहना है कि अगर समय रहते पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गई और अतिक्रमण पर सख्ती से कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में जाम की समस्या और भयावह हो जाएगी. शहरवासियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाए और दुकानों के सामने से अवैध कब्जा हटाया जाए. यदि इस दिशा में ठोस पहल नहीं की गई तो मधेपुरा शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel