चौसा.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत के टपुआ टोला गांव में करेंट लगने से ज्योतिष साह की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा के उपाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव परिजनों से मिले.विधायक ने पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधाया.
ग्रामीणों ने कहा कि ज्योतिष साह सामाजिक व्यक्ति थे. विधायक ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया एवं विभागीय पत्राचार अथवा व्यक्तिगत मुलाकात करके उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. वही मृतक के घर मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल ने पहुंचकर परिजनों को कबीर अंत्येष्ठिके तहत मिलने वाली सहायता राशि तीन हजार रुपया दिया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, अभिनंदन कुमार मंडल, बिपीन मंडल, फेकन मंडल, चंद्रकिशोर मंडल, पैक्स अध्यक्ष सुशांत प्रियदर्शी आदि ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है