24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुदान मद की राशि से विश्वविद्यालय को प्रति माह मिलता है ब्याज

अनुदान मद की राशि से विश्वविद्यालय को प्रति माह मिलता है ब्याज

मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय व पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत वित्त रहित डिग्री महाविद्यालयों में कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2014-17 के लिए पिछले मार्च महीने में ही 37 करोड़ 71 लाख 91 हजार पांच सौ रुपये आवंटित कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण अनुदान मद की राशि अब तक संबंधित महाविद्यालयों को नहीं दी गयी है. ऐसे में जहां एक ओर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी वेतन की आस में परेशान बने हुए हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन अपने बैंक खाता में महीनों से पड़ी मोटी राशि से मिलने वाली ब्याज की राशि से अपनी बैंक खाता की शोभा बढ़ाने में मशगूल है. विश्वविद्यालय प्रशासन राशि के भुगतान के लिए संबंधित महाविद्यालयों को नये-नये पत्र भेजकर परेशान कर रहा है. अनुदान मद की राशि का जल्द भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षक व शिक्षेकत्तर कर्मचारी अब विश्वविद्यालय के समक्ष भूख हड़ताल करने को लेकर गोलबंद होने लगे हैं. अनुदानित डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो मनोज भटनागर ने कहा कि इस मामले को लेकर वे शुक्रवार को बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा से वार्ता करने के लिए विश्वविद्यालय गये थे, लेकिन विश्वविद्यालय में कुलपति के नहीं रहने कारण उनसे वार्ता नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भेजी गयी अनुदान मद की राशि से विश्वविद्यालय को प्रति माह बतौर ब्याज मिलता है. शायद इसी कारण बीएनएमयू प्रशासन जानबूझकर अनुदान की राशि को अपने खाते में रखकर ब्याज कमाने के चक्कर में है. अनुदानित डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रो मनोज भटनागर ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य से भी आग्रह करते हुये कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन को भी विश्वविद्यालय स्तर से मांग की गयी सभी आवश्यक कागजात समय पर विश्वविद्यालय में जमा कर देना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel