मधेपुरा. रविवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं कि बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव एवं संचालन एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस के प्रदेश पर्यवेक्षक संजय महाराज ने बैठक में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में भ्रम एवं अज्ञानता फैलाया जा रहा है. विश्वविद्यालय को बर्बाद कर, वॉट्सएप यूनिवर्सिटी चलाकर देश की जनता को भ्रमित किया जा रहा है. एनएसयूआई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी बढ़ गई है. एक तरह जहां सरकार के छात्र, युवा एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर, अपने हक, अधिकार एवं अपने भविष्य को बचाना है. वहीं अध्ययन कर भाजपा एवं आरएसएस के दुष्प्रचार के खिलाफ भी लोगों को जागरूक करना है. युवाओं के हाथों से कलम छीनकर सरकार तलवार थामना चाहती है. आपको संगठित होकर लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई देश के राजनीति की नर्सरी है. यही से निकलकर आज बहुत से जनप्रतिनिधि बने हैं व बहुतों ने तमाम विभागों में मंत्री एवं मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को धारण कर देश की सेवा किया है. एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा विभाग, शिक्षा माफियाओं के हाथ में है. बिहार में शिक्षण संस्थाओं के नाम पर केवल भवन ही बचा हुआ है. शिक्षाओं का भारी अभाव है. उन्होंने कहा कि सरकार, पदाधिकारी एवं निजी स्कूल संचालकों के मिलीभगत से गरीब बच्चों की हकमारी हो रही है. उन्होंने कहा कि तमाम निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत गरीब वर्ग के छात्रों को मुफ्त पढ़ाने की नीति धरातल पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि जल्द ही हमलोग मधेपुरा में गरीब बच्चों के हकमारी के खिलाफ आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि पेपर लीक पर सरकार की चुप्पी, तमाम विश्वविद्यालय में एकेडमिक कैलेंडर लागू करने, बेरोजगारी भत्ता, छात्र संघ, लंबित बहाली को अविलंब लेने समेत विभिन्न मांगों पर विधानसभा के घेराव में मधेपुरा से छात्रों का जत्था पटना पहुंचेगा. कांग्रेस नेता संदीप यादव ने कहा कि आज युवाओं में नशा, चिंता का विषय है. इसके लिए जागरूकता के लिए पहल की जायेगी. सही शिक्षा एवं बेरोजगारी के कारण युवा, नशा के गिरफ्त में जा रहे हैं और अपने भविष्य एवं अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं. बैठक में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, नीतीश कुमार, संतन कुमार, कृष्णामोहन कुमार, आशीष कुमार, अन्नू कुमार, विभाष कुमार विमल, अजय कुमार, ललन कुमार, उमेश कुमार, मिथलेश कुमार, अनमोल कुमार, कैफ, संजीत कुमार, सतीश कुमार समेत अन्य एनएसयूआई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है