मुरलीगंज. लायंस क्लब मुरलीगंज उड़ान द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया. यह कार्यक्रम जोन चेयरपर्सन डॉ रूपेश कुमार, डॉ आरके पप्पू के पैतृक गांव में आयोजित किया. जहां उनके स्वर्गीय पिता अशोक कुमार यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करते हुए लगभग 30 सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाज द्वारा भूलना आम बात होती है, लेकिन लायंस क्लब जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा सम्मानित किया. जाना हमारे लिए गौरव की बात है. उन्होंने लायंस क्लब मुरलीगंज उड़ान के इस प्रयास की भूरि-भूरि सराहना की. इस अवसर पर मधेपुरा लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनीष सर्राफ, सचिव लायन आलोक, लायन ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मधेपुरा क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ एसएन यादव, डॉ संजय, डॉ हिमांशु, डॉ गोपाल, मुरलीगंज उड़ान के अध्यक्ष डॉ मानव कुमार सिंह, सचिव रोहन मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ साकेत कुमार, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, राकेश वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. कार्यक्रम की सफलता के पीछे डॉ रूपेश कुमार की सामाजिक प्रतिबद्धता और शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली. आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के महत्व और समाज के स्तंभों को सम्मान देने की परंपरा को एक नई दिशा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

