15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेत में मिले जख्मी किशोर की इलाज के दौरान मौत

खेत में मिले जख्मी किशोर की इलाज के दौरान मौत

मुरलीगंज.

गंगापुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 अंतर्गत प्रतापनगर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 29 अगस्त की शाम को लापता हुआ 13 वर्षीय बाबुल कुमार छह दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. परिजनों ने बताया कि बाबुल गांव के ही एक लड़के के साथ खेलने गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. जब रात हो गयी और कोई खबर नहीं मिली, तो परिवार ने आसपास खोजबीन शुरू की. देर रात बाबुल घर से लगभग 300 मीटर दक्षिण स्थित एक परती खेत में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. उसे प्लास्टिक की बोरी और मकई की ठठरी से ढक कर छिपाया गया था, मानो उसे मरा हुआ समझ लिया गया हो. परिजन तत्काल बाबुल को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. आर्थिक तंगी के बावजूद, ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर इलाज के लिए मदद जुटाई, लेकिन बाबुल को बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान पटना में उसने दम तोड़ दिया. मृतक की मां शांति देवी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. उनका आरोप है कि पूर्व की दुश्मनी के चलते गांव के ही कुछ युवकों ने बाबुल को बेरहमी से पीटा और मृत समझकर उसे खेत में छिपा दिया. साथ ही, उसके पास मौजूद स्क्रीन टच मोबाइल का भी अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है. पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है और दोषियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel