11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपति बप्पा के नारा के साथ प्रतिमा का हुआ विसर्जन

गणपति बप्पा के नारा के साथ प्रतिमा का हुआ विसर्जन

मधेपुरा. शहर के पुरानी कचहरी कंपाउंड में गणपति बप्पा मोरिया संघ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गणपति महोत्सव का शनिवार को गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर भक्तों ने भगवान गणेश की प्रतिमा को विदाई दी एवं अगले वर्ष जल्दी आने की प्रार्थना की. विसर्जन के दौरान भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाये एवं भगवान गणेश की भक्ति में डूब गये. भक्तों ने भगवान गणेश की प्रतिमा को सजाकर जुलूस निकाला. विसर्जन स्थल पर पहुंचकर भक्तों ने प्रतिमा की पूजा की और आरती की. इसके बाद प्रतिमा को जल में विसर्जित किया गया. प्रतिमा आयोजन स्थल से निकलकर डीबी रोड होते हुए नवटोलिया छठ घाट पहुंचकर नम आखों से विदाई दी. बता दें कि गणपति महोत्सव भगवान गणेश के जन्म का उत्सव है, जो 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान भक्त भगवान गणेश की पूजा करते हैं और उनकी भक्ति में डूब रहते हैं. गणपति महोत्सव का उद्देश्य भगवान गणेश की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करना है, जो बुद्धि, ज्ञान और समृद्धि के देवता हैं. गणपति महोत्सव एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है, जो समुदाय को एकजुट करता है और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel