मधेपुरा.
मंडल आयोग की रिपोर्ट के माध्यम से बीपी मंडल ने वंचित शोषित तबके के लिए जिस आरक्षण का प्रावधान किया उसे खत्म करने में नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मधेपुरा में बीपी मंडल चौक स्थित बीपी मंडल की मूर्ति 108वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक प्रो चंद्रशेखर ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि शातिर तरीके से आरक्षण को निष्प्रभावी बनाया जा रहा है. छात्र व युवा के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

