उदाकिशुनगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ाटेनी वार्ड संख्या नौ में एक बच्ची की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की संध्या बाड़ाटेनी गांव के लालो यादव की पुत्री डेढ़ वर्षीय गुड़िया कुमारी घर के समीप तालाब किनारे बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान तालाब में डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी लोगों ने उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दी. सूचना मिलते ही पुअनि अमृता कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस बाबत सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को आपदा के तहत उचित सरकारी मुआवजा प्रदान की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

