मधेपुरा.
मतगणना के दौरान डटे रहे सभी अधिकारी :
मतगणना के दौरान आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए थी. जिला मुख्यालय के हर चौक-चौराहों पर महिला व पुरुष बल तैनात देखे गये. मतगणना हॉल में मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति व प्रेक्षक, निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त लोक सेवक, अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता को अंदर जाने की अनुमति थी. मीडिया पास प्राप्त मीडियाकर्मी के अलावा अन्य व्यक्ति के जाने पर मनाही रही. सभी हॉल के बाहर पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. मतगणना के दौरान मुख्य पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मतगणना केंद्र पर डटे रहे. साथ ही केंद्र के आसपास के स्थिति का जायजा लेते रहे.
आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस की बनी रही नजरजिला मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन सहित संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल को लगाया गया था. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मतगणना के दौरान शहर में गश्ती करते रहे व आने जाने वाले हर व्यक्ति पर उनकी पैनी नजर बनी रही. चुस्त दुरूस्त रही मतगणना केंद्र की सुरक्षा मतगणना केंद्र के आसपास व संवेदनशील स्थानों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में दंडाधिकारी पुलिस बल तैनात थे. इस दौरान मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्त सीआइएसएफ के जवान के अलावा पुलिस बल हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए थे. वहीं दूसरे और तीसरे स्तर पर बीएमपी के जवान को तैनात दिखे. मौके पर किसी भी प्रत्याशी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ किसी भी सुरक्षा गार्ड को मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

