उदाकिशुनगंज.
उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधमा ओपी अंतर्गत नयानगर गांव से पश्चिम नहर किनारे गढ्ढे में एक युवक का शव मिला रविवार को मिला था. अबतक शव की शिनाख्त नहीं पायी है. सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए रखा गया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात शव को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पा रही है. ऐसे में 72 घंटे के बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा. बताया जाता है कि शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिलने और दुर्गन्ध के कारण दो तीन दिन पहले हत्या होने की आशंका जाहिर की गयी है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर उभरे जख्म से हत्या की आशंका प्रतीत हो रही है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
किसी भी लावारिस शव को पुलिस सफेद चादर में लपेटकर मुर्दाघर ले जाती है और वहां शिनाख्त या फिर जांच पूरी होने तक शव को रखा जाता है. शव के कपड़ों को मालखाने में जमा कर दिया जाता है, जिससे पहचान के समय उनका उपयोग हो सके. आम मामलों में तीन से चार दिन तक शव रखी जाती है, अगर इसके बाद भी कोई संपर्क नहीं करता है, तो पुलिस उसका अंतिम संस्कार करवाती है.
इन तरीकों से की जाती है पहचानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

