एक सप्ताह पूर्व कपसिया गांव में हुई थी हत्या
प्रतिनिधि,
उदाकिशुनगंज.
उदाकिशुनगंज अनुमंडल के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसिया गांव में एक सप्ताह पूर्व हुई दिनेश सिंह हत्याकांड में शामिल सौरभ कुमार (20) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी कपसिया के पास से ही की गयी. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. जहां आरोपित की गिरफ्तारी की गयी है. उन्होंने बताया कि 24 मई को दिन में रतवारा थानान्तर्गत बटोरिया धार स्थित खेत में दिनेश सिंह नामक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक रतवारा के कपसिया वार्ड छह का रहने वाला था. खेत से भुट्टा लाने के दौरान हुए विवाद में दिनेश सिंह की हत्या कर दी गयी थी. मृतक के भाई माधो सिंह के आवेदन पर रतवारा थाना में मामला दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मधेपुरा के द्वारा एसडीपीओ उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रतवारा व अन्य पुलिस पदाधिकारी व तकनीकी शाखा के कर्मियों का एक टीम गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त नामजद आरोपित सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं. जल्द ही बचे आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. छापेमारी में रतवारा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा, तकनीकी शाखा के कर्मी, थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है