प्रतिनिधि, बिहारीगंज
बिहारीगंज प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान ठाकुर अनुकूल चंद्र का रविवार को जन्मोत्सव मनाया जायेगा. ठाकुर अनुकूल सत्संग केंद्र बिहारीगंज के अध्यक्ष ब्रजमोहन उर्फ लाल दा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते कई वर्षों से ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के कथनों, बताये गए मार्गो पर चल रहे अनुयायीगण जन्मोत्सव मनाते आ रहें हैं. ठाकुर अनुकूल चंद्र से दीक्षित सह ऋत्विक ब्रजमोहन उर्फ़ लाल दा ने बताया कि 137वां जन्मोत्सव के आयोजन के लिए ठाकुर अनुकूल चंद्र के अनुयायी, उन के मत को मानने वाले बीते एक माह से जन्मोत्सव की तैयारी में जुटे हैं. स्थानीय सत्संग केंद्र अध्यक्ष ने बताया कि ठाकुर अनुकूल चंद्र के आध्यत्मिक गुरु होने की मान्यता विश्व भर में हैं. जहां भारत में सैकड़ों केंद्रों में ठाकुर अनुकूल चंद्र को मानने वाले उनके जीवन चरित्र को आत्मसात करते आएं हैं. उधर विदेशों में भी ठाकुर अनुकूल के अनुयायिओं की संख्या हजारों में है. मालूम हो कि विक्रम संवत, अंग्रेजी सालों के कैलेंडर, हिजरी संवत की भांति ठाकुर अनुकूल चंद्र के जन्मदिवस से अनुकूलाब्द वर्ष मनाने की परम्परा चली आ रही है. इस वर्ष यह 79 अनुकूलाब्द वर्ष है. जिस में ठाकुर अनुकूल चंद्र का 137वां जन्मोत्सव आयोजित किया जा रहा है. अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को सूर्योदय से पहले शहनाई वादन से जन्मोत्सव का आरम्भ होगा. प्रातः विनती प्रार्थना बाद अल्पाहार ग्रहण कर श्रद्धालु शोभा यात्रा को निकलेंगे. रविवार पूर्वांहन मातृ सम्मलेन में वक्तागण नारी विषयक व्याख्यान में शामिल होंगे. दोपहर में आनन्द बाज़ार ( भण्डारा ) का आयोजन होगा. अपराह्न पुनः भक्ति सम्मेलन आयोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है