19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को मिला प्रशस्ति पत्र

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को मिला प्रशस्ति पत्र

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में सोमवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी और प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने किया. पीबीएल जिला तकनीकी टीम के सदस्य संजय क्रांति ने सामाजिक न्याय के प्रतीक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के जीवन पर जानकारी दी. साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में मधेपुरा व उदाकिशुनगंज के योगदान की चर्चा की गयी. बीईओ ने पीबीएल, सुरक्षित शनिवार, ईको क्लब सहित कई कार्यक्रमों के बारे में बताया. जिला तकनीकी टीम की सदस्य प्रेमलता कुमारी ने पीबीएल-एमआइपी की आवश्यकता और उपयोगिता पर चर्चा की. मंजर आलम ने पीबीएल-एमआईपी कैसे करें के टॉपिक और उसके प्रोसेस को बताया. डोहटबारी के बच्चों को भी मिला प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष के हाथों पीबीएल व सुरक्षित शनिवार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं मध्य विद्यालय हरैली, उदाकिशुनगंज एसबीजेएस प्लस टू उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोहटबारी के बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर उदाकिशुनगंज प्रखंड पीबीएल टीम लीडर बंदना कुमारी, अनिकेत रंजन, शैलेश कुमार चौरसिया, पीबीएल उदाकिशुनगंज अनुमंडल टीम लीडर मंजर आलम, जिला टीम लीडर प्रेमलता व संजय क्रांति, प्रधानाध्यापक सियाराम मोची, ललन कुमार दीनबंधु, पूनम कुमारी, अरूण कुमार, बीबी गुलफशां बानो, नासरीन जहां, प्रसून सिंह, अरविंद यादव, ओम प्रकाश, हीरा भारती, प्रतिभा झा, अमृता कुमारी, केएम चांदनी, श्वेता चौहान, गुंजन सिंह, कंचन माला, बबन कुमार, सुमन कुमारी दास, कृष्णा कुमारी, साक्षी सुमन, सक्षम चौरसिया, अविनाश कुमार, पवन कुमार रंजन, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel