उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के सभी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की बैठक कर सर्वसम्मति से किया चयन
उदाकिशुनगंज.
उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित नगर परिषद क्षेत्र के सभी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ की बैठक गुरुवार को अर्चना ड्रग एजेंसी परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता हरेराम सिंह ने की. वही बैठक में संघ की मजबूती और दशा व दिशा पर चर्चा की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से उदाकिशुनगंज नगर परिषद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ के अध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार सिंह, सचिव पद के लिए रंजीत कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप पौदार व कोषाध्यक्ष पद के लिए खुशीलाल शर्मा का चयन किया. मौके पर नवोदित अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जो आप लोगों ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिए हम सदैव खड़े उतरने का प्रयास करूंगा. वहीं संघ के सचिव रंजीत कुमार ने हर्ष जताते हुए कहा कि हमेशा नगर परिषद क्षेत्र के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के सुख-दुख में साथ रहकर कदम से कदम मिलाकर हमेशा चलने का प्रयास करुंगा. मौके पर केमिस्ट चंदेश्वरी मंडल, संतोष साहा,उमेश कुमार गुप्ता,सुमन ठाकुर, रवि गुप्ता, शंभू साह, अनमोल राय,पिटर राय,मसरुर आलम,मो मुन्ना हौदा, रणधीर कुमार,जीवन झा,धीरज कुमार, ब्रजेश झा, अंकित कुमार, संतोष मंडल, रविन्द्र झा,अरुण यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

