चौसा.
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीनियां में शुक्रवार को कंप्यूटर दक्षता परीक्षा हुई, जिसमें कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. शनिवार को प्रधानाध्यापक मो शाहनवाज, शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि गांधी चौधरी, सचिव विक्रम चौधरी, शिक्षक शाहनवाज शमीम ने परिणाम घोषित किया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि कक्षा सात के छात्र उत्तम कुमार ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान किया. कक्षा सात के ही सोनू कुमार 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं उत्सव कुमार 65 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं शील्ड से व टॉप दस में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया.मौके पर शिक्षक गोविंदा कुमार, मो अजहर उद्दीन, साकिब नैयर, राजीव कुमार, सुधा प्रिया, मदन कुमार मनोहर, शिल्पी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, दीपक कुमार, पंकज कुमार, संजीव कुमार, कुंदन कुमार, मानवेंद्र कुमार, विजय कुमार, विनय कुमार, सुमन कुमार, शीला कुमारी, पूनम मौर्या, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, मो जियाउल हक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है