8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूपेंद्र बाबू अंतिम सांस तक समाज में गैर बराबरी समाप्त करने को रहे संघर्षरत

भूपेंद्र बाबू अंतिम सांस तक समाज में गैर बराबरी समाप्त करने को रहे संघर्षरत

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि पर घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत चिक नौटवा के गुड़की हाट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. स्वागत समिति के कमलेश प्रसाद यादव, राजेश टाइगर, दीप नारायण यादव, गौरी शंकर यादव द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण गौरी शंकर यादव ने दिया और प्रिया, सोनू निगम, वीरेंद्र, राजू, विजय की स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. भूपेंद्र बाबू के राजनीति से राजनीति भी हुई गौरवान्वित पूर्व सांसद सूर्य नारायण ने कहा कि भूपेंद्र बाबू समानता के प्रबल पक्षधर थे. अंतिम सांस तक समाज में गैर बराबरी समाप्त करने को संघर्षरत रहे. उनकी राजनीति जन समस्याओं के समाधान की होती थी, जो आज के दौर में नदारद है. पूर्व एमएलसी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान राजनीति में भूपेंद्र बाबू जैसी राजनीतिज्ञ हस्तियों की बहुत कमी महसूस हो रही है. उनकी राजनीति से राजनीति भी गौरवान्वित हुई. बीएनएमयू के पूर्व कुलसचिव प्रो शचींद्र ने कहा कि भूपेंद्र बाबू समाजवाद के सजग प्रहरी के रूप में हर दौर में याद किये जायेंगे. उनकी राजनीति व समाजवाद पर आज विचार-विमर्श व मंथन की जरूरत है. पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो सच्चिदानंद यादव ने कहा कि भूपेंद्र बाबू का जीवन सफर जुबान व कलम की परिधि से परे है. विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने भूपेंद्र बाबू को समाज का सच्चा नायक कहते हुए उन्हें राजनीति का पथ प्रदर्शक बताया. भूपेंद्र बाबू का समाजवाद आम आदमी से रहा जुड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रो केके मंडल ने कहा कि भूपेंद्र बाबू ने आम आवाम तक समाजवाद को ले जाने का काम किया. वर्तमान राजनीति में समाजवाद धीरे-धीरे गायब हो रही है. इसे जीवंत बनाये रखने की जरूरत है. भूपेंद्र बाबू का जीवन सामाजिक दर्शन का आईना है. धन्यवाद ज्ञापन मुखिया प्रतिनिधि राजेश टाइगर ने किया. मौके पर मुखिया मेनका कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य गीता यादव, विजेंद्र कुमार, चंदन कुमार, सुनील मेहता, सुरेंद्र यादव, विचार मंच के संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर, आनंद कुमार, श्रवन, कुणाल कुमार, पंकज, रणधीर, पिंटू, बृजेश आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel