ग्वालपाड़ा. आंगनबाड़ी केंद्रों का शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण हुआ. इस दौरान अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में पोषक क्षेत्रों के लाभुकों की बैठक हुई, जिसमें नौ बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इनमें आंगनबाड़ी विकास समिति की सहभागिता, गृह भ्रमण, पूरक पोषाहार का वितरण, शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण और उनके विकास की निगरानी, कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की स्थिति, स्कूल पूर्व शिक्षा की क्रियाशीलता, केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, खेल का मैदान, खाना बनाने और खिलाने के बर्तन जैसी सुविधाएं शामिल रहीं. साथ ही पोषण ट्रैकर की जानकारी और बच्चों की उपस्थिति की भी समीक्षा की गयी. बैठक में उभरे तथ्यों और उपस्थित लोगों के विचारों को पंजी में दर्ज किया गया. महिला पर्यवेक्षिका रिंकू कुमारी और रुबीना खातून बैठक में मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि अधिकतर केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया शांतिपूर्ण हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

