नयानगर.
उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत अन्तर्गत नयानगर में प्रतिष्ठित मां की महिमा अपरंपार है. नवरात्र के अवसर पर भजन-कीर्तन और प्रवचन दस दिनों तक आयोजित किया जाता है. इस बार भी हर साल की भांति कुमारी अल्का द्विवेदी (सिद्दी) मानस रत्न वेदान्त विदुषी चित्रकूट धाम से अपने टीम के साथ पधारकर प्रवचन लगातार कर रही. उनके श्री मुख से श्री राम चरित्र मानस कथा प्रवचन किया जा रहा है. नवरात्र के दस दिनों तक संध्या साढें पांच बजे से महा आरती तक भक्तिभाव से ओतप्रोत प्रवचन जारी है. मंदिर न्यास समिति के सचिव राणा रन बहादुर सिंह उर्फ अमर सिंह एवं कोषाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि मंदिर में निशा रात्रि को छप्पन भोग का प्रसाद माता को चढ़ाया जाता है.
मंदिर न्यास समिति उप सचिव सह भाकपा अंचल मंत्री डॉ प्रमोद सिंह कहते हैं कि न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी पंकज घोष के निर्देशन में पूजा-अर्चना करवाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस बल के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार भी मंदिर परिसर में पधारकर प्रशासनिक व्यवस्था को देखकर संतुष्टि ज़ाहिर की. 22 सितंबर से नयानगर मंदिर परिसर में श्रीरामचरित कथा रस गंगा बह रही है. इधर बुधामा,सिंगारपुर तथा खाड़ा बाजार एवं चौक पर प्रतिष्ठित दुर्गा मंदिर में दिन-रात भक्तगण द्वारा पूजा-अर्चना एवं कीर्तन-भजन लगातार जारी है. सभी मंदिरों में मंगलवार के दिन मां को बलि प्रदान किया गया. इसमें किसी भी प्रकार से व्यवधान उत्पन्न ना हो जिला प्रशासन ने संयुक्त आदेश जारी कर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बर के साथ पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. इसी कड़ी में बुधामा के पुलिस अवर निरीक्षक सह पुलिस कैंप प्रभारी सह नयानगर मंदिर में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी जिउत राम जहां दल बल के साथ नयानगर मंदिर में प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर चौकस दिखे वहीं सहायक अवर निरीक्षक सह बुधामा दुर्गा मंदिर में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार अपने कार्यस्थल पर बलों के साथ मुस्तैद दिखे.दुर्गा पूजा के मद्देनजर क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था देखने हेतु सोमवार को रात्रि करीब आठ बजे अचानक उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार नयानगर मां भगवती मंदिर पहूंचे.उन्होंने तैनात पुलिस पदाधिकारी तथा मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों से मिलकर विधि व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने विधि व्यवस्था पर संतोष जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

