13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात दुकानों में लगी आग, 10 लाख से अधिक की संपत्ति जली

सात दुकानों में लगी आग, 10 लाख से अधिक की संपत्ति जली

मुरलीगंज. मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाइवे 91 पर कोल्हायपट्टी डुमरिया चौक के पास रविवार की देर रात्रि आग लगने से सात दुकानें जल गयी, जिससे 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार रात में एक दुकान से आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सात दुकानें जल गयी. . फायर ब्रिगेड की लेटलतीफी पर आक्रोश स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन प्रखंड मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंची. देरी को लेकर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की. हार्डवेयर दुकान के मालिक विमल कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया. मिठाई की दुकान चलाने वाले बेचो साह, मिठाई दुकानदार प्रकाश शाह ने बताया कि उनका पूरा स्टॉक जल गया. इसी तरह, पान दुकान अखिलेश यादव और सब्जी विक्रेताओं भज्जू रजक को भी नुकसान हुआ है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार श्यामल कुमार पिता स्वर्गीय विपिन यादव, दिनेश यादव पुत्र मंजीत यादव सब्जी दुकानदार ने बताया कि कुछ भी नहीं बचा. अगलगी के बाद स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि उनके पास अपनी रोजी-रोटी चलाने का और कोई साधन नहीं बचा है. इधर, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि क्षति का आकलन कर प्रभावित दुकानदारों को सहायता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel