आलमनगर. रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवारा पंचायत के वार्ड नंबर 10 छतोना बासा में आग लगने से सात घर जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि घर के सभी लोग खेत गये थे. इसी दौरान आग लग गयी. देखते ही देखते सात घर जल गये.ग्रामीणों ने बताया कि छतौना बासा निवासी वार्ड नंबर 10 कंचन देवी, परेसवा देवी, सोहन ऋषिदेव, चंदा देवी ,सालो देवी, शिवदत्त कुमार, किरण देवी व एक अन्य का घर जल गया. आग की सूचना मिलते ही पंचायत समिति हिमांशु कुमार स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया एवं यथासंभव मदद दिलाने की बात कही. इस बाबत अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि घर जलने की सूचना मिली है. जितने भी परिवार का घर जला उसे निरीक्षण के उपरांत तत्काल आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

