मधेपुरा. जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने बुधवार को स्वास्थ्य विभागीय मासिक समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जिलान्तर्गत गर्भवती माताओं का शत प्रतिशत एएनसी सुनिश्चित करने तथा संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान देने के लिए निदेशित किया गया. डीएम ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य संस्थानों में लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत् यक्ष्मा जांच सुनिश्चित करवाने के लिए निदेशित किया गया. सदर अस्पताल में सी-सेक्सन की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सिविल सर्जन को चिकित्सकवार गहन समीक्षा करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. डीएम ने उपाधीक्षक व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सक व कर्मियों का बायोमैट्रिक के माध्यम से उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया. एनसीडी स्क्रीनिंग की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित डाटा पोर्टल पर इंट्री करवाने के लिए निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

